Header Ads

बागडोगरा कॉलेज में तनाव का माहौल

सिलीगुड़ी. छात्र के साथ मारपीट के बाद बागडोगरा कॉलेज में तनाव का माहौल रहा। देर शाम तक कॉलेज परिसर में पुलिस बल तैनात रहा। कॉलेज में रविंद्र और भानुभक्त की जयंती के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था। छात्र परिषद सदस्यों का आरोप है कि दोपहर करीब तीन बजे कुछ अराजक युवक कॉलेज परिसर में दाखिल हो गए और परिषद सदस्य छात्र के साथ मारपीट की। छात्र के साथ मारपीट की खबर फैलते ही कॉलेज में तनाव की स्थिति बन गई। छात्र परिषद के माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष रेशम सिंह, अंचल अध्यक्ष मोहम्मद सज्जाद अली रहमान और कॉलेज यूनिट अध्यक्ष अजय महतो ने कॉलेज पहुंचकर घटना पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। उनका आरोप था कि छात्र से मारपीट यह दबाव बनाने के लिए की गई कि वह छात्र परिषद की सदस्यता छोड़ दे। शाम को पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल की तैनाती रही।

No comments

Powered by Blogger.