Header Ads

गोरखालैंड से कम कुछ भी स्वीकार नहीं -क्रामाकपा

दार्जिलिंग . क्रांतिकारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सोनादा के आंचलिक कमेटी की सभा डीडी राई की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि गोरखालैंड का गठन गोरखा समुदाय के अस्तित्व से जुड़ा हुआ है और इस विषय पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस मुद्दे पर पार्टी अडिग है। उन्होंने कहा कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने अलग राज्य का नारा दिया और उसके नारे में फंसकर गोरखाओं ने उनका साथ दिया, लेकिन यह पार्टी धोखेबाज है और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। गोरखाओं की भावना से इस दल के नेताओं ने खिलवाड़ किया है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अलग राज्य होने से ही गोरखा समुदाय के लोगों को पहचान मिलेगी और इसके लिए जरूरी है कि सभी एकजुट हों। ऐसा हुआ तो लक्ष्य के लिए संघर्ष करने में आसानी होगी।
यही वजह है कि सभी को एकजुट करने के लिए क्रामाकपा इस समय पूरे देश में इस समुदाय के लोगों को एक कर रही है और आने वाले दिनों में समर्थकों को संख्या बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जाएगा ताकि सभी गोरखालैंड के मुद्दे पर पार्टी के साथ आएं। भले ही इस आंदोलन को गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने शुरू किया, लेकिन इस समय क्रामाकपा इस आंदोलन को आगे ले जाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है और लोगों का समर्थन रहा तो अलग राज्य के लिए लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी। आज नहीं तो कल इसका गठन कराया जाएगा और संघर्ष किया जाएगा। सभा में सुनील राई सहित अन्य पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त किये।

No comments

Powered by Blogger.