मोदी का उपवास आत्मप्रचार है: तुषार गांधी
मुंबई। महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी का उपवास आत्मप्रचार के लिए है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी निस्वार्थ भाव से उपवास करते थे जबकि मोदी अपने प्रचार के लिए यह उपवास कर रहे हैं। उनके उपवास में पश्चाताप के भाव नहीं हैं। तुषार गांधी ने कहा, 'जब मोदी कहते हैं कि लोगों ने उन पर पथराव किया और उन्होंने उन पत्थरों को विकास की सीढ़ी के रुप में इस्तेमाल किया, तब वास्तव में उनका मतलब होता है कि उन्होंने दिल्ली के लिए सीढ़ी तैयार की है। बापू के समय में उपवास का एक अलग हथियार के रुप में इस्तेमाल किया जाता था जबकि आज यह फैशन बन गया है।'
Post a Comment