Header Ads

अपनी मांगों को लेकर लेप्चा समुदाय का धरना

कालिम्पोंग. लेप्चा समुदाय के लोगों के साथ सरकार अन्याय कर रही है और इसका विरोध करने पर उन्हें जेल में डाल दिया जाता है। लेप्चा समुदाय को उनके अधिकार मिलने चाहिए। यह पहाड़ की सबसे आदिम जाति है। ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में आदोलन को और तेज किया जाएगा। इस बीच कई क्षेत्रों के संगठनों ने भी लेप्चा समुदाय के विरोध-प्रदर्शन को समर्थन दिया।
यह
बातें शुक्रवार को महकमा कार्यालय पर धरना दे रहे लेप्चा समुदाय के लोगों ने कही। उन्होंने कहा कि लेप्चा डेवलपमेंट बोर्ड या काउंसिल, स्कूलों में लेप्चा भाषा पढ़ाए जाने, भाषा संस्कृति को बचाने के लिए सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है। इसके उलट सरकार ने पिछले दिनों कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे समुदाय के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और उनके साथ सख्ती दिखाई। इस दौरान महकमा शासक कार्यालय पर लेप्चा समुदाय के साथ अन्य स्थानों से आए विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ रही
(साभार : जागरण )

No comments

Powered by Blogger.