"बाडीगार्ड " का गाना निकला विदेशी नक़ल
ईद के मौके पर रिलीज़ हुए सलमान खान स्टारर फिल्म "बाडीगार्ड " के संगीत निर्देशक हिमेश रेशमिया ने इस फिल के माध्यम से एक बार फिर से सल्लू कैम्प में जगह बनाई है। इसके अलावा हिमेश के बनाए टाईटल गीत और तेरे मेरी प्रेमकहानी बोल वाले गीत ने लोकप्रियता के परचम लहरा दिए है,साथ ही अब हिमेश पर तेरी मेरी गीत की धून को लिफ्ट यानि चुराने के आरोप लगे है । पंद्रहवी सड़ी में रोमानिया नामक छोटे से देश में गाया जाने वाला क्रिसमस कैरोल गीत की धून हूबहू "तेरी मेरी" गीत से मिलती जुलती है । इस गीत के कई सारे वर्शन दुनियाभर में गया जाता है । पाठको के लिए दोनों गीतों को यूट्यूब वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत कर रहा हूँ अब आप ही तय करें कि वाकई गीत की धुन चुराई गई है ,अन्यथा नहीं ।
रोमानियन क्रिसमस कैरोल गीत
सलमान खान अभिनीत फिल्म बाडीगार्ड का गाना
रोमानियन क्रिसमस कैरोल गीत
सलमान खान अभिनीत फिल्म बाडीगार्ड का गाना
Post a Comment