Header Ads

दून अस्पताल के गेट पर बनाए जाएंगे ब्रेकर

देहरादून। दून अस्पताल के गेट के सामने वाहन बेलगाम गति से नहीं दौड़ सकेंगे। मरीजों के सामने आने वाली दिक्कतों को देखते हुए डीएम ने दून अस्पताल के तीनों गेट के बाहर मेन रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने के आदेश दिए। इसके साथ ही अस्पताल को पचीस लाख रुपये गुप्तदान देने के एक वृद्धा के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति जताई और तय हुआ कि इस रकम से समय-समय पर उपकरणों की खरीद होगी। शुक्रवार को जिलाधिकारी सचिन कुर्वे की अध्यक्षता में दून अस्पताल प्रबंध समिति की बैठक हुई। बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई। सबसे पहला प्रस्ताव था पचीस लाख रुपये गुप्त देने वाली महिला का। प्रस्ताव पर समिति ने सैद्धांतिक सहमति देते हुए कहा कि यह रुपया एफडी में जमा होगा। समय-समय पर इससे अस्पताल के लिए उपकरण खरीदे जाएंगे। बता दें कि महिला वृद्धा है और एक आश्रम में रहती है।

वह अस्पताल को लंबे समय से दान देने की इच्छा जता रही है। सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल प्रशासन ने उसका नाम गोपनीय रखा है। समिति ने तय किया कि महिला का अस्पताल में निशुल्क उपचार होगा। इसके अलावा अस्पताल के सभी गेट पर स्पीड ब्रेकर बनाने की सहमति बनी। साथ ही अस्पताल परिसर में इलाहाबाद बैंक के एटीएम लगाने पर भी विचार हुआ। समिति ने बताया कि पहले अस्पताल में 252 बैड थे, जो अब बढ़कर 402 हो गए हैं। इससे मरीजों को और सहूलियत मिलेगी। इसके अलावा शासन से अस्पताल के लिए और बजट लेने की मांग की गई। बताया गया कि वर्तमान बजट नाकाफी है।

जननी सुरक्षा योजना का शुभारंभ

शुक्रवार को औपचारिक तौर पर जननी सुरक्षा योजना का शुभारंभ हो गया। इस योजना के तहत अब 108 सेवा न केवल प्रसव पीड़ित महिला को अस्पताल लाएगी, बल्कि प्रसव के बाद उसे सुरक्षित घर तक छोड़ने भी जाएगी। शुक्रवार को दून महिला अस्पताल में 108 सेवा ने चार महिलाओं को नवजात समेत घर पहुंचाया। इस मौके पर अस्पताल व 108 के अधिकारी मौजूद थे। महिलाओं ने इसे सरकार का सराहनीय कदम बताया है।

(साभार - जागरण)

No comments

Powered by Blogger.