दून अस्पताल के गेट पर बनाए जाएंगे ब्रेकर
वह अस्पताल को लंबे समय से दान देने की इच्छा जता रही है। सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल प्रशासन ने उसका नाम गोपनीय रखा है। समिति ने तय किया कि महिला का अस्पताल में निशुल्क उपचार होगा। इसके अलावा अस्पताल के सभी गेट पर स्पीड ब्रेकर बनाने की सहमति बनी। साथ ही अस्पताल परिसर में इलाहाबाद बैंक के एटीएम लगाने पर भी विचार हुआ। समिति ने बताया कि पहले अस्पताल में 252 बैड थे, जो अब बढ़कर 402 हो गए हैं। इससे मरीजों को और सहूलियत मिलेगी। इसके अलावा शासन से अस्पताल के लिए और बजट लेने की मांग की गई। बताया गया कि वर्तमान बजट नाकाफी है।
जननी सुरक्षा योजना का शुभारंभ
शुक्रवार को औपचारिक तौर पर जननी सुरक्षा योजना का शुभारंभ हो गया। इस योजना के तहत अब 108 सेवा न केवल प्रसव पीड़ित महिला को अस्पताल लाएगी, बल्कि प्रसव के बाद उसे सुरक्षित घर तक छोड़ने भी जाएगी। शुक्रवार को दून महिला अस्पताल में 108 सेवा ने चार महिलाओं को नवजात समेत घर पहुंचाया। इस मौके पर अस्पताल व 108 के अधिकारी मौजूद थे। महिलाओं ने इसे सरकार का सराहनीय कदम बताया है।
(साभार - जागरण)
Post a Comment