काशीपुर। शिलांग में हुए नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के बॉक्सरों दमखम दिखाते हुए दो रजत व दो कॉस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। शुक्रवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में विजेता खिलाडि़यों के पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। नेशनल चैंपियनशिप में सेहरन संधू ने 40
किलोभार वर्ग में मिजोरम,
कर्नाटक तथा पश्चिम बंगाल के मुक्केबाजों को अपने पंचों के आगे टिकने नहीं दिया। वहीं,
अरविंद कुमार ने 38
किलोभार वर्ग में रजत प्राप्त किया। इसके अलावा पिथौरागढ़ के सुमित कुमार ने 48
किलोभार में तथा कोटद्वार के कुंडल सिंह धामी ने 50
किलोभार में कांस्य पदक जीता। दोनों खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में प्रशिक्षणार्थी हैं। इस मौके पर साई ट्रेनिंग सेंटर के प्रशासनिक अधिकारी एसके शर्मा,
उप क्रीड़ाधिकारी सीएल वर्मा,
निर्मला पंत,
सीएस नेगी,
रमेश खड़गवाल,
वाईके सिंह,
सीके बहुगुणा,
बीएस नेगी,
राकेश कौशल,
प्रदीप शर्मा,
नीरा पंत,
ज्योति आदि मौजूद थे।
Post a Comment