Header Ads

व्यापारियों को दी जाएगी हर सहूलियत- रोहित शर्मा

कर्सियांग। विधायक डा. रोहित शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के विकास में व्यापारियों का बड़ा योगदान है और इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग मिलकर और बिना भय के कार्य करें। गोजमुमो उनके साथ है। वह गल्ला किराना व्यापारी संगठन के 15 वें स्थापना दिवस वार्षिक आमसभा पर आयोजित समारोह में विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए हर सहयोग दिया जाएगा और इसमें किसी प्रकार की दिक्कत आड़े नहीं आने दी जाएगी। दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र के व्यवस्था को सुधारने, असंगठित अशिक्षित वर्ग को मार्ग दिखाने के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठान की आवश्यकता व्यापारियों की जिम्मेवारी भी है। डा. शर्मा ने कहा कि कर्सियांग क्षेत्र को पर्यटन के मानचित्र में समावेश करने इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए योजना गोजमुमो ने तैयार कर ली है। प्रमुख अतिथि कर्सियांग महकमा शासक सुदेन छिरिंग भोटिया ने कहा कि व्यापारियों का सहयोग मिले तो दार्जिलिंग को भारत का स्विट्जरलैंड बनाया जा सकता है।

विशिष्ट अतिथि प्रदीप प्रधान ने कहा कि कर्सियांग सभी का है और इसके विकास की जिम्मेदारी भी सभी लोगों की है। समारोह की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने की। इस दौरान अपने प्रतिवेदन में अध्यक्ष व सचिव दोनों ने सांगठनिक क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। स्थापना दिवस के अवसर पर गल्ला किराना व्यापारी संगठन की ओर से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के क्षेत्र में योगदान देने वाले और हाल ही में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित जोगेंद्र प्रसाद व कर्सियांग के विधायक डा. रोहित शर्मा का सम्मान किया गया।

गोजमुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य अनित थापा, युवा मोर्चा कर्सियांग महकमा कमेटी के प्रचार-प्रसार सचिव सुभाष प्रधान, कर्सियांग नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष रबिन कुमार प्रधान, कर्सियांग महकमा के खाद्य व आपूर्ति विभागीय अधिकारी प्रशिका मोक्तान, लिटल फ्लावर स्कूल के डाइरेक्टर भानू नोर्देन, कर्सियांग बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव हिरेन त्रिखत्री सहित अन्य अतिथियों को भी पुष्प गुच्छा, खादा व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन प्रकाश प्रधान व धन्यवाद जगन्नाथ प्रसाद ने किया।

No comments

Powered by Blogger.