शहरी गरीबों को भी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ
देहरादून . राज्य में शहरी गरीबों को भी अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा। अब तक 3.33 लाख परिवारों को यह लाभ मिल रहा था जबकि अब 12.60 लाख लोगों का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा। शुक्रवार को मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया। चार चरणों में पूरी होने जा रही योजना के प्रथम चरण में पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, हरिद्वार और नैनीताल जिलों को शामिल किया गया है। अभी तक राज्य में तीन लाख 33 हजार बीपीएल परिवारों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल रहा था।शासन के ताजे फैसले के बाद एक लाख 53 हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा चिन्हित विकलांग, विधवा और वृद्ध भी शामिल हैं। इसके अलावा एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा पंजीकृत उच्च जोखिम समूहों का भी स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा। योजना में 75 प्रतिशत अंशदान भारत सरकार का और 25 प्रतिशत राज्य सरकार का होगा। योजना के दूसरे चरण में देहरादून, ऊधमसिंह नगर, तीसरे में पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और चौथे चरण में बागेश्वर, उत्तरकाशी व चमोली जनपद को शामिल किया गया है। बैठक में सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सचिव मनीषा पंवार, प्रभारी वित्त सचिव हेमलता ढौंडियाल, अपर सचिव वित्त कुंवर सिंह व एनआरएचएम के निदेशक पीयूष सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकार उपस्थित रहे।
(साभार - जागरण )

Post a Comment