Header Ads

अन्ना हजारे पर नहीं बनेगी कोई फिल्म

मुंबई।सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थकों ने बॉलीवुड निर्माताओं से अन्ना या उनके द्वारा पिछले दिनों भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गए आंदोलन पर फिल्म या धारावाहिक न बनाने का आग्रह किया है। अन्ना के समर्थक संगठन भ्रष्टाचारी विरोध जन आंदोलन (टीबीवीजेए) ने मोशन पिक्चर्स एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन को भेजे पत्र में गांधीवादी अन्ना से संबंधित किसी भी फिल्म को हरी झंडी न देने का अपील की है।
पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि उनका संगठन अन्ना हजारे से प्रेरित कोई फिल्म या धारावाहिक नहीं बनने देगा। प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास मोहन ने पिछले हफ्ते इस पत्र के मिलने की पुष्टि की। टीबीवीजेए के महाराष्ट्र के महासचिव अलाउद्दीन शेख ने कहा कि यह पत्र अन्ना के बारे में कोई भ्रांति फैलने से रोकने के लिए भेजा गया है। जबकि उनके संगठन के सदस्य जय प्रकाश भांडे खुद अन्ना पर फिल्म बना रहे हैं। भांडे का बचाव करते हुए शेख ने कहा कि वह अन्ना के आंदोलन के दौरान काफी सक्रिय थे। वह उनका छवि को बेहतर तरीके से पेश करेंगे। यही नहीं फिल्म से होने वाले मुनाफे को धर्मार्थ कार्य के लिए दिया जाएगा। ऐसे में निर्देशक प्रकाश झा की अमिताभ बच्चन को लेकर अन्ना की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म की योजना पर भी सवाल उठने की आशंका जताई जा रही है।

No comments

Powered by Blogger.