Header Ads

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया मंत्रियों का रिव्यू

कोलकाताममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय राइटर्स में विभिन्न मंत्रियों के साथ बैठक कर उनके कार्यो का जायजा लिया। चल रहे प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी लीं। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि वे अपने विभागीय कार्यो का जायजा लें जिससे योजनाएं समय से पूरा हों। जरूरत पड़ी तो वे भी मौके का दौरा करेंगी। मुख्यमंत्री ने कल भी मंत्रियों के साथ बैठक कीं थीं जिसमें उन्होंने केंद्र के धन को मार्च तक खर्च करने पर बल दिया था। बुधवार की बैठक में वित्त मंत्री अमित मित्र, नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम, कृषि विपणन मंत्री अरूप राय, लोक निर्माण व परिवहन सुब्रत बक्सी आदि ने हिस्सा लिया।
मंत्रियों से उन्होंने कहा कि वे ग्रामीण इलाके के कार्यो का भी जायजा लें। हाल ही में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश भी आये थे जिनसे ग्रामीण विकास के मद में मंजूर रकम को लेकर विस्तृत चर्चा हुई थी। जयराम रमेश ने कहा था कि समय से धन नहीं खर्च होने से केंद्र के पास वह लौट जाता है जिससे नया फंड मंजूर करने में दिक्कत होती है। इसके बाद से सुश्री बनर्जी केंद्र के धन को खर्च करने पर अधिक जोर दे रही।
(साभार - जागरण )

No comments

Powered by Blogger.