Header Ads

जीटीए गोरखाओं के लिए बड़ी उपलब्धि - केबी छेत्री

कर्सियांग. दार्जिलिंग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व दार्जिलिंग के पूर्व सांसद केबी छेत्री ने कहा कि गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन का बिल विधानसभा में पारित होना भारत के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे गोरखाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे और कई विकास कार्य होंगे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारतीय गोरखाओं की राष्ट्रीय पहचान की मांग अलग राज्य गोरखालैंड अथवा यूनियन टेरिटोरी निर्माण करने के लिए जीटीए के माध्यम से मार्ग सहज हो गया है। सही मायने में देखा जाए तो यह अलग राज्य की पहली सीढ़ी है और इससे कई अधूरे कार्यो को पूरा किया जा सकेगा। इसी बीच सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा विधानसभा में इस क्षेत्र के लेप्चा समुदाय के विकास के लिए 'लेप्चा परिषद' गठन करने की घोषणा से संपूर्ण लेप्चा समुदाय के साथ भी न्याय हुआ है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण विजय का भी पार्टी की ओर से स्वागत किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जीटीए सभा द्वारा इस क्षेत्र में शांति, भाईचारा स्थापित होगा व गणतांत्रिक परिवेश में इस क्षेत्र का सामाजिक, शैक्षिक,आर्थिक व राजनैतिक विकास होगा।
(साभार - जागरण )

No comments

Powered by Blogger.