Header Ads

"शायद" युवापीढ़ी के कहानी : नेपाली फिल्म

युवा पीढ़ी में तेज़ी से बन रहे जिस्मानी रिश्तों के कारण ही आज समाज में सेक्स स्कैंडल पनप रहे है , उसी विषयवस्तु में बनी नेपाली फिल्म "शायद" एक शानदार फिल्म है । इस फिल्म में दिखाया गाया है कि कैसे कम उम्र के युवा पीढ़ी गलत काम में खींचते चले जा रहे है । इस फिल्म को लेकर आ रहे है सूरज सुब्बा 'नाल्बो' जिनकी पिछली फिल्म "बाटो मुनि को फूल " रिलीज़ से पहले ही इन्टरनेट पर लीक हो गई थी , लेकिन अबकी बार वह आश्वस्त है कि रिलीज़ से पहले कुछ गलत नहीं होगा . इस फिल्म की तस्वीरों से जाहिर हो रहा है कि फिल्म के तकनीकी पक्ष सुन्दर बन पड़ा है । इस चलचित्र की कुछ झलकियाँ आपके लिए पोस्ट कर रहा हूँ .









No comments

Powered by Blogger.