सिलीगुड़ी। दिनों से गर्मी की तपिश की मार झेल रहे शहर के लोगों के लिए बुधवार को हुई बारिश राहत लेकर आई। बारिश और सुहाने मौसम का लोगों ने खूब आनंद लिया। दोपहर बाद जब बारिश की आहट हुई तो गर्मी से परेशान लोगों के चेहरे खिल उठे। आसमान में घुमड़ते काले बादल और ठंडी हवाओं से लोगों को राहत मिली। बारिश शुरू हुई तो शहर की सड़कों पर लोग इसका लुत्फ लेते नजर आए। खासकर युवाओं ने पार्क,
बाजारों और सड़कों पर बारिश में भीगने का आनंद लिया। नन्हें बच्चे भी बारिश के पानी में खेलते नजर आए। सुहाने मौसम का मजा लेने खाने-
पीने के सामानों की दुकानों पर भी लोग जुटे दिखे। फास्ट-
फूड,
चाट-
पकौड़ी और चाय के साथ लोगों ने मौसम का लुत्फ लिया। बारिश के दौरान छतरी और रेनकोट की भी खूब बिक्री हुई। देरशाम तक शहर की सड़कों और बाजारों में काफी चहल-
पहल रही।
Post a Comment