पीड़ितों की होगी हर संभव सहायता :विक्रम सुब्बा
कालिम्पोंग। पहाड़ में इस समय आपदा आई है। इसमें कई लोगों की मौत हो गई और जानमाल का काफी नुकसान हो गया। इससे उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उनका परिवार खुले आसमान के नीचे सोने पर मजबूर है। इन बातों को कर्मचारी समझते हैं और वह हर सहूलियत देने के लिए अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं और आने वाले दिनों में लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। यह बातें जनमुक्ति कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष खड्गा विक्रम सुब्बा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि इस आपदा में लोगों का सहयोग किया जाना चाहिए। लोग कई स्थानों पर फंसे हुए हैं और खाने के बिना उनका परिवार तड़प रहा है। इसके लिए कर्मचारी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं, लेकिन रविवार को विधायक हर्क बहादुर क्षेत्री ने कई गांवों का निरीक्षण किया और इस दौरान उनकी मुलाकात पंचायत कर्मी से नहीं हो पाई। उनके आने से कुछ समय पहले ही कर्मचारी वहां से निकला था। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी को साथ होकर कार्य करना चाहिए ताकि किसी को भी किसी प्रकार की समस्या नहीं होने पाए।
उन्होंने कहा कि इस आपदा में लोगों का सहयोग किया जाना चाहिए। लोग कई स्थानों पर फंसे हुए हैं और खाने के बिना उनका परिवार तड़प रहा है। इसके लिए कर्मचारी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं, लेकिन रविवार को विधायक हर्क बहादुर क्षेत्री ने कई गांवों का निरीक्षण किया और इस दौरान उनकी मुलाकात पंचायत कर्मी से नहीं हो पाई। उनके आने से कुछ समय पहले ही कर्मचारी वहां से निकला था। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी को साथ होकर कार्य करना चाहिए ताकि किसी को भी किसी प्रकार की समस्या नहीं होने पाए।
Post a Comment