GTA बिल पास होने पर 6 को शैक्षणिक अवकाश
कर्सियांग। टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन का बिल विधानसभा में पारित होने की खुशी में छह सितंबर को कर्सियांग में गोजमुमो द्वारा आयोजित होने वाले भव्य विजय उत्सव के मद्देनजर इस दिन कर्सियांग क्षेत्र के संपूर्ण शैक्षिक संस्थानों को बंद रखने की घोषणा जनमुक्ति माध्यमिक शिक्षक संगठन ने की है। संगठन के कर्सियांग महकमा कमेटी सचिव निर्मल कुमार प्रधान ने विजय उत्सव को सफल बनाने के लिए संपूर्ण शैक्षिक संस्थानों के शिक्षण कर्मियों सहित छात्र-छात्राओं को अपने-अपने स्कूल के बैनर सहित विजय उत्सव में शामिल होने के लिए सुबह दस बजे कर्सियांग टूरिस्ट लॉज परिसर में उपस्थित होने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि विजय उत्सव को सफल बनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं और इसमें तेजी लाई जा रही है। विजय उत्सव में गोजमुमो के अन्य इकाईयों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे और सभी पारंपरिक वस्त्र में रहेंगे। शैक्षिक संस्थानों के बंद में इस क्षेत्र के निजी स्कूलों को भी शामिल किया गया है।
Post a Comment