GTA में चुनाव से पहले शामिल हो तराई-डुवार्स - गिरी
दार्जिलिंग। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव रोशन गिरि ने कहा कि गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन में चुनाव कराने से पहले तराई-डुवार्स के मौजों को शामिल किया जाए। सरकार के साथ सीमांकन के लिए बनी उच्चस्तरीय समिति को इस पर ध्यान देना चाहिए। स्थानीय चौरस्ता परिसर में पिछले दिनों विधानसभा में जीटीए बिल पारित होने की खुशी में आयोजित विजय उत्सव को संबोधित करते हुए रोशन ने कहा कि इस बाबत सरकार से अपील की गई है कि चुनाव कराने से पूर्व सीमांकन की प्रक्रिया पूरी की जाए और इसमें प्रस्तावित क्षेत्र को शामिल किया जाए। इस बिल को विधानसभा में पारित कराए जाने के दौरान वाम मोर्चा ने काफी विरोध किया था। उनका कहना था कि इसमें तमाम खामियां हैं और इससे पहाड़ के विकास पर भी सवाल उठाया। इसको लेकर अफवाह भी उड़ाई गई।विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि क्रामाकपा, गोरखालीग सरीखे दल मोर्चा पर आरोप लगाते हैं और अलग राज्य के मुद्दे को ड्राप किये जाने की भी बात दोहराते रहते हैं। ऐसे नेताओं को अपने दामन में झांकने की आवश्यकता है। यह सरासर गलत है कि किसी एक दल को निशाना बनाकर अनावश्यक बयानबाजी की जाए। गोजमुमो अलग राज्य गोरखालैंड के मुद्दे पर अब भी कायम है और गोरखा हितों के लिए इसका गठन होगा। इसकी मांग जारी रहेगी और इसको लेकर किसी प्रकार का भ्रम नहीं पाला जाना चाहिए। विरोधी दलों को अपनी कार्य शैली के बारे में विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के गठन से पूर्व पहाड़ में कई दल थे, लेकिन किसी दल के नेता ने अलग राज्य के लिए इतने वृहद आंदोलन नहीं किये। इसका किसी के पास जवाब नहीं है और न ही होगा। क्योंकि सही मायने में मोर्चा के आंदोलन ने ही सभी को एकजुट किया और लोगों में अलग राज्य के लिए चेतना जगाई। सभा में उपाध्यक्ष आरपी वाइबा, केंद्रीय कोषाध्यक्ष दावा लामा, केंद्रीय सह-सचिव राजू प्रधान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment