Header Ads

जल्द दिखाई देंगे छोटे परदे पर आमिर

अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान के बाद अब आमिर खान भी छोटे पर्दे पर शुरुआत के लिए तैयार है। आमिर आने वाले समय में एक टीवी कार्यक्रम में नजर आएंगे, जिसे वह अपनी सबसे 'महत्वाकांक्षी योजना' बता रहे हैं। आमिर खान प्रोड्क्शंस और स्टार इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किए जाने वाले इस कार्यक्रम के अगले साल छोटे परदे पर प्रसारित होने की सम्भावना है। शानिवार को आमिर खान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "यह मेरी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना है। लगभग तीन या चार सालों से यह मेरा सपना था। उदय ने मुझसे कहा कि अब मुझे टीवी के बारे में सोचना चाहिए। इस तरह उन्होंने मुझे राजी कर लिया। मुलाकात के बाद मैंने इस पर गम्भीरता से सोचना शुरू कर दिया था।"

आमिर ने बताया की इससे पहले उन्हें गेम शो के लिए कई बार प्रस्ताव मिले थे लेकिन उन्होंने हर बार इनकार कर दिया। उसके बाद से ही आमिर कुछ नया करने के लिए सोच रहे थे। यह शो लोगों की जिंदगी की असल कहानियां और भावनाओं को छोटे पर्दे पर लेकर आएगा और आमिर के लिए यह किसी सपने से कम नहीं होगा। स्टार इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उदय शंकर इसे अखिल भारतीय कार्यक्रम बताते हैं। कार्यक्रम का प्रसारण आठ अलग-अलग भाषाओं में होगा।

(साभार-NDTV)

No comments

Powered by Blogger.