Header Ads

ऋषिकेश-कर्ण रेलवे लाइन कोश्यारी का प्रयास - खंडूरी

देहरादून. मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूड़ी ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन को मूर्त रूप देने में सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने प्रभावी पहल की है। वह भी वर्ष 1991 में बतौर सांसद इस मांग को पुरजोर ढंग से उठा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री कोश्यारी के प्रयासों के चलते ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना अंतिम सीढ़ी पर है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को टैक्सटाइल पार्क से वंचित कर दिया। यह चिंताजनक है। औद्योगिक पैकेज अवधि नहीं बढ़ने से प्रदेश में उद्योग क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। विषम परिस्थितियों के मद्देनजर राज्य के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में एक-एक टैक्सटाइल पार्क की स्थापना होनी चाहिए। केंद्र की यूपीए सरकार ने उत्तरप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में एक-एक टैक्सटाइल पार्क दिया है, जबकि उत्तराखंड के हिस्से में एक भी नहीं आया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगले माह तक सड़कों के निर्माण और मरम्मत के क्षेत्र में प्रगति नजर आएगी।

No comments

Powered by Blogger.