Header Ads

नगरपालिका चुनाव की सरगर्मी तेज़, 8 से आचार संहिता

कालिम्पोंग। नगरपालिका चुनाव की सरगर्मी तेज होने लगी है। भले ही स्थानीय दलों ने इसके लिए तैयारी नहीं की है और अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन प्रशासन कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इस लिहाज से शनिवार को विभिन्न दलों के साथ यहां महकमा शासक अन्य अधिकारियों ने बैठक की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान महकमा शासक एलएन शेर्पा ने बताया कि आठ नवंबर से पहाड़ में नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। इस दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की भी व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान कई गतिविधियों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और इसका उल्लंघन करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एलएन शेर्पा ने बताया कि आठ नवंबर से ही दार्जिलिंग, कर्सियांग, कालिम्पोंग व मिरिक नगरपालिका चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इस दौरान 23 वार्डो से नामांकन करने के लिए प्रत्याशी आएंगे और इसके लिए 39 बूथ बनाए गए हैं। नामांकन 15 तक होने हैं, लेकिन छुट्टी होने के कारण 10 व 13 को नामांकन पत्र नहीं भरे जा सकेंगे। इसके बाद 16 को नामांकन पत्रों की जांच और 18 नवंबर को नाम वापसी होगी। सुरक्षा-व्यवस्था के लिए मतदान के एक दिन पूर्व 10 दिसंबर को ही पुलिस व अ‌र्द्ध सैनिक बल के जवान आ जाएंगे। बैठक में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा, क्रांतिकारी मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, कांग्रेस के नेताओं ने भाग लिया। दूसरी ओर, विभिन्न दल चुनाव में प्रत्याशी के चयन को लेकर अभी तैयारी कर रहे हैं, लेकिन अभी प्रत्याशी नहीं चुने गए हैं।

(साभार - जागरण)

No comments

Powered by Blogger.