एचएनबी गढ़वाल विवि की खामी छात्रों-शिक्षकों पर भारी
विवि ने प्रथम सेमेस्टर में प्रथम वर्ष के पांचों पेपर्स का सिलेबस रखा है। यही स्थिति दूसरे सेमेस्टर की भी है। डीबीएस पीजी कॉलेज के जूलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एके बियानी ने विवि को सूचित कर सिलेबस का निर्धारण दोबारा कराने की मांग की है। जानकारी यह भी है कि एमए एजुकेशन में भी इस तरह की समस्या सामने आ रही है। डॉ. बियानी का कहना है कि विवि से संबद्ध तमाम संस्थानों में शिक्षकों की कमी है, वहीं छात्रों के लिए भी पूरे वर्ष का सिलेबस एक सेमेस्टर में पूरा कर पाना संभव नहीं है। इस मामले में विवि अब बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक बुलाकर दोबारा सिलेबस निर्धारण करने की तैयारी कर रहा है। अन्य विषयों के सिलेबस की भी जांच की जाएगी। कुलपति प्रो. एसके सिंह ने कहा कि कुछ शिकायतें मिली हैं। शिक्षकों की कमी कैंपस में भी है। ऐसे में सिलेबस का निर्धारण नियमों के तहत ही किया जाएगा। इस संबंध में बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक बुलाकर जल्द फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्र व शिक्षक घबराएं नहीं, सिलेबस सेमेस्टर के अनुसार ही रखा जाएगा।
Post a Comment