Header Ads

भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच पहले टेस्ट की तस्वीरें

नई दिल्ली। मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल (नाबाद 111) और क्रेग ब्राथवेट (63) की शानदार पारी की बदौलत फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को वेस्टइंडीज की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। पहले दिन का खेल (91 ओवर) खत्म होने तक टेस्ट करियर का 24वां शतक लगाने वाले चंद्रपॉल और विकेट कीपर बल्लेबाज काल्र्टन बग (19) नाबाद लौटे। चंद्रपॉल ने अब तक 167 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के लगाए हैं। चंद्रपॉल और बग के बीच छठे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हो चुकी है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरुआत की। ब्राथवेट और केरोन पॉवेल ने पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े।

वेस्टइंडीज का पहला विकेट पॉवेल के रूप में गिरा। पॉवेल को 14 रन के निजी योग पर स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने पगबाधा आउट किया। किर्क एडवर्डस को 15 रन के निजी योग पर ओझा ने अपना दूसरा शिकार बनाया। आउट होने से पहले किर्क ने ब्राथवेट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 20 रन जोड़े। वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट डेरेन ब्रावो के रूप में गिरा। ब्रावो को 12 रन के निजी योग पर अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड किया। ओझा की गेंद पर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के हाथों स्टम्प होने से पहले ब्राथवेट ने 212 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 63 रन बनाए। ब्राथवेट ने चंद्रपॉल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 108 रन जोड़े। इसके बाद सैमुल्स भी अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और वह 15 रन बनाकर अश्विन के दूसरे शिकार हुए। भारत की ओर से ओझा ने तीन विकेट झटके जबकि अश्विन के खाते में दो विकेट गया। अश्विन और मध्यमगति के गेंदबाज उमेश यादव करियर का पहला टेस्ट मैच है।

पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल की तस्वीरें












No comments

Powered by Blogger.