भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच पहले टेस्ट की तस्वीरें
वेस्टइंडीज का पहला विकेट पॉवेल के रूप में गिरा। पॉवेल को 14 रन के निजी योग पर स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने पगबाधा आउट किया। किर्क एडवर्डस को 15 रन के निजी योग पर ओझा ने अपना दूसरा शिकार बनाया। आउट होने से पहले किर्क ने ब्राथवेट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 20 रन जोड़े। वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट डेरेन ब्रावो के रूप में गिरा। ब्रावो को 12 रन के निजी योग पर अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड किया। ओझा की गेंद पर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के हाथों स्टम्प होने से पहले ब्राथवेट ने 212 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 63 रन बनाए। ब्राथवेट ने चंद्रपॉल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 108 रन जोड़े। इसके बाद सैमुल्स भी अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और वह 15 रन बनाकर अश्विन के दूसरे शिकार हुए। भारत की ओर से ओझा ने तीन विकेट झटके जबकि अश्विन के खाते में दो विकेट गया। अश्विन और मध्यमगति के गेंदबाज उमेश यादव करियर का पहला टेस्ट मैच है।
Post a Comment