Header Ads

घीसिंग और गुरूंग एक सिक्के के दो पहलू - आरबी राई

दार्जिलिंग। क्रांतिकारी मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष आरबी राई ने कहा कि गोरामुमो व गोजमुमो में कोई फर्क नहीं , और सुभाष घीसिंग और बिमल गुरूंग दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं। अचानक चुनाव को असंवैधानिक बताकर सुभाष घीसिंग के पीछे हट जाने का निर्णय नौटंकी है। यह वही सुभाष घीसिंग जो पहाड़ छोड़कर भाग गए और तराई में खड़े होकर छठी अनुसूची का झंडा लहराते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष छह दिसंबर 2005 में वह दबाव बनाते तो शायद छठी अनुसूची के लिहाज से कुछ निर्णय सरकार ले लेती, लेकिन अब यह बात करना नाटक है। जीटीए के गठन होने के बाद ऐसी बयानबाजी दिखाती है कि गोरामुमो प्रमुख लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। हालांकि छठी अनुसूची में कई अच्छे गुण हैं, लेकिन यह गोरखाओं को दो भाग में बांटने वाला था। इस कारण ही इसका विरोध हो रहा था। उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने पहाड़ के लोगों को आज तक बेवकूफ बनाया है।

(साभार - जागरण)

No comments

Powered by Blogger.