दार्जिलिंग। पहाड़ के तीन नगरपालिका दार्जिलिंग, कर्सियांग व कालिम्पोंग में चेयरमैन व वाइस चेयरमैन की घोषणा गोरखा जनमुक्ति मोर्चा प्रमुख विमल गुरुंग ने कर दी। इस दौरान सभी ने निष्पक्ष रूप से जनता के हित में कार्य करने का संकल्प लिया। सभी ने यह भी कहा कि किसी को कोई शिकायत हो तो वह सीधे इसकी शिकायत विमल गुरुंग से कर सकते हैं, लेकिन इसकी नौबत नहीं आने दी जाएगी। मिरिक से चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का नाम नहीं घोषित किया गया। यहां के जिमखाना में आयोजित समारोह में विमल गुरुंग ने दार्जिलिंग से अमर राई, वाइस चेयरमैन सुक बहादुर विश्व, कालिम्पोंग से एलवी परियार व वाइस चेयरमैन गंगा माया गुरुंग, कर्सियांग से समरदीप ब्लोन को चेयरमैन व कल्पना प्रधान को वाइस चेयरमैन घोषित किया। कर्सियांग के चेयरमैन को लेकर कई दिनों से संशय चल रहा था। इस पर से रविवार को पर्दा उठ गया। सभी के नाम पर पार्षदों से मोर्चा प्रमुख ने राय मशविरा भी किया और सभी ने उनकी सुझाए प्रत्याशी पर कोई आपत्ति नहीं जाहिर की। सभी को खादा व माला पहनाकर सम्मानित किया गया और दायित्व का पाठ पढ़ाया गया।
Post a Comment