जापान ने माना तिब्बत को भारत का हिस्सा !
ताइपे| जापान की एक कम्पनी ने अपने नक्शे में तिब्बत को भारत का हिस्सा बताया है। साथ ही चीन के दक्षिण पश्चिमी यूआन प्रांत को भी भारत का हिस्सा बताया गया है। यह नक्शा वेब समाचार पोर्टल 'वांटचाइनाटाइम्स डॉट कॉम' पर दिखाया गया है। यह नक्शा दायवा सिक्योरिटीज ग्रुप ने पीपुल इंश्योरेंश कम्पनी ऑफ चाइना (पीआईसीसी) साथ व्यावसायिक प्रस्ताव के सिलसिले में बनाया है।इस खामी को पीआईसीसी के अधिकारियों ने देखा और दायवा से इसे दुरुस्त करने तथा औपचारिक रूप से माफी मांगने को कहा।
उन्होंने इस मामले को चाइना सिक्यिरिटी रेग्युलेटरी कमीशन तथा चाइना इंश्योरेंश रेग्युलेटरी कमीशन के समक्ष भी उठाया, जो इस दिशा में उठाए जाने वाले अगले कदमों पर विचार कर रहे हैं। दायवा ने हालांकि इसे 'असावधानीवश' हुई गलती कहा है, लेकिन कुछ सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि वह इसे 'गैर-पेशेवराना अंदाज' बताकर नहीं बच सकता।
उन्होंने इस मामले को चाइना सिक्यिरिटी रेग्युलेटरी कमीशन तथा चाइना इंश्योरेंश रेग्युलेटरी कमीशन के समक्ष भी उठाया, जो इस दिशा में उठाए जाने वाले अगले कदमों पर विचार कर रहे हैं। दायवा ने हालांकि इसे 'असावधानीवश' हुई गलती कहा है, लेकिन कुछ सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि वह इसे 'गैर-पेशेवराना अंदाज' बताकर नहीं बच सकता।
Post a Comment