Header Ads

उम्मीदवारों ने बिमल गुरूंग से आशीर्वाद लेकर भरा पर्चा

दार्जिलिंग। नगरपालिका चुनाव में गोजमुमो की तरफ चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इन उम्मीदवारों ने परचा दाखिल करने के पूर्व गोजमुमो के सुप्रीमो विमल गुरुंग से केंद्रीय कार्यालय सिंगमारी में जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय जाकर अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान काफी संख्या में गोजमुमो समर्थक भी मौजूद थे। उधर, दार्जिलिंग नगरपालिका बोर्ड के चेयरमैन के लिए गोजमुमो के अमर राई ने वार्ड नं.15 से नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उनके साथ काफी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे।

11 दिसंबर को होने वाले नगरपालिका चुनाव में इस बार दार्जिलिंग नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं.29 के नगर पार्षद सुभा राई को छोड़कर बाकी सभी नए चेहरों को गोजमुमो ने उम्मीदवार बनाया है। पूर्व नगर पार्षद सुमा राई का कहना है इससे पहले भी नगरपालिका चुनाव हुए परन्तु राजनीतिक पार्टियों ने महिलाओं को खास तबज्जो नहीं दी जब कि गोजमुमो ने महिलाओं के प्रति उदारवादी नीति को अपनाया। जिससे जाहिर होता है कि गोजमुमो ही ऐसी पार्टी है जो सभी समुदायों व महिलाओं के हितों के प्रति गंभीर है।

8 नवंबर से नामांकन पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया शुरु हुई जो 15 नवंबर तक जारी रहेगी। 16 नवंबर को पर्चो की जांच व 18 नवंबर नाम वापसी की तिथि है। दार्जिलिंग नगरपालिका क्षेत्र के 32 वार्ड में आज 20 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए। जिसमें वार्ड नं. 2 से शांती सुब्बा, वार्ड नं. 3 से पेमा छोगेन लामा, वार्ड नं. 5 से नीना क्षेत्री, वार्ड न.6 से जयकुमार तमांग, वार्ड नं.9 से सुशील राई, वार्ड नं.10 से नीलम रावत, वार्ड.13 से लक्ष्मी शेर्पा, वार्ड नं. 14 से संगीता प्रधान, वार्ड नं.15 से अमर राई, वार्ड नं.17 से विनीता रोका,वार्ड नं.21 से नीमा तमांग, वार्ड नं.22 से ज्ञान सिंह, वार्ड नं.23 से प्रतिभा राई, वार्ड नं.24 से विनोद राकेचा, वार्ड नं.26 से राम सिंह, वार्ड नं.27 से इंचू लेप्चा, वार्ड नं.29 से सुमा राई, वार्ड नं.30 से अंबिका, वार्ड नं.32 से सुक बहादुर विश्वकर्मा शामिल हैं। बाकी उम्मीदवार शनिवार को अपना नामांकन पत्र भरेंगे। नामांकन पत्र भरने के क्रम में गोजमुमो केंद्रीय कोषाध्यक्ष दावा लामा, ज्योति राई सहित अन्य केंद्रीय प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

(साभार -जागरण)


No comments

Powered by Blogger.