चीन लांच करेगा दुनिया का पहला 3D टीवी चैनल
बीजिंग| चीन की जनता 2012 से 3डी टेलीविजन चैनल देखने का लुत्फ से सकेगी। चीन सरकार ने इसकी घोषणा कर दी है। इस चैनल के एक जनवरी 2012 में लांच होने की उम्मीद है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार जनवरी में आने वाले चीनी नववर्ष के के दौरान यह टीवी चैनल आधिकारिक तौर पर काम करना शुरू कर देगा।स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ रेडियो, फिल्म एंड टेलीविजन के अध्यक्ष सेई फूचाओ ने बताया, "हमने आधिकारिक तौर पर देश के पहले प्रयोगात्मक 3डी टीवी चैनल के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।""3डी टेलीविजन कार्यक्रमों के निर्माण एवं प्रसारण और 3डी टेलीविजन सिग्नल ट्रांसमिशन के लिए दो तकनीकी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।"उन्होंने कहा कि चाइना सेन्ट्रल टेलीविजन सहित छह टीवी स्टेशन इस चैनल को संयुक्त रूप से लांच करेंगे।
Post a Comment