Header Ads

76 वर्ष के हुए धर्मेन्द्र पाजी

मुम्बई. बॉलीवुड के ही मैन धर्मेन्द्र आज 76 वर्ष के हो गए हैं। करीब 245 फिल्मों में अभिनय कर चुके धरम पाजी का सिनेमा के लिए प्रेम और योगदान बेमिसाल है। आज ही के दिन यानी आठ दिसम्बर 1935 को उनका जन्म हुआ था. बॉलीवुड के असली ‘‘एक्शन किंग’’ धर्मेन्द्र पंजाब के कपूरथला जिले से हैं. बॉलीवुड की डगर पर चलने के लिए 1958 में उन्होंने फिल्मफेयर टैलेन्ट कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और चल पड़े एक ऐसे सफर पर जहां उन्हें कामयाबी, शोहरत और पैसा सब मिला। 1960 में उन्हें ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ फिल्म में पहला मौका मिला. तब से उनकी 240 से अधिक फिल्में आ चुकी हैं. इन फिल्मों में धर्मेन्द्र ने हर किस्म के रोल किए. रोल चाहे फिल्म सत्यकाम के सीधे-सादे ईमानदार युवक का हो, फिल्म शोले के एक्शन हीरो का हो या फिर फिल्म चुपके चुपके के कॉमेडियन हीरो का। फिल्म फूल और पत्थर ने उन्हें बतौर एक्शन हीरो स्थापित किया। स्कूल के समय से ही उन्हें फिल्मों का इतना चाव था कि वह क्लास में पहुंचने के बजाय सिनेमा हॉल में पहुंच जाया करते थे.

फिल्मों में प्रवेश से पहले वह रेलवे में क्लर्क थे. बॉलीवुड में उनके कई किस्से मशहूर हैं जैसे हेमा मालिनी के साथ उनका प्रेम-प्रसंग और विवाह, बिना डुप्लिकेट के एक्शन और भी कई ऐसी बातें हैं जो धर्मेन्द्र को एक बेहतरीन कलाकार के साथ एक बेहतरीन इंसान भी साबित करती हैं. धर्मेद्र पाजी कई बार श्रेष्ठ अभिनेता, सहायक अभिनेता और कॉमेडियन का अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं। इसके अलावा भारतीय सिनेमा में उनके अमूल्य योगदान को देखते हुए उन्हें जी सिने और फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट एवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। धर्मेन्द्र की तरह ही उनके बेटे सन्नी देओल और बॉबी देओल के साथ उनकी बेटी ईशा देओल भी बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। बेहतरीन कलाकार और पिता होने के साथ वह राजनीति में भी सक्रि य रहे हैं. धर्मेन्द्र बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद रह चुके हैं.
(साभार - प्रदेश टुडे)

No comments

Powered by Blogger.