Header Ads

इंदौर वनडे में सहवाग ने ठोंका दोहरा शतक

इंदौर| आज इंदौर में होल्कर वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने वीरेंद्र सहवाग ने शानदार दोहरा शतक जमाया इस तरह वह वनडे इतिहास में सर्वाधिक रनों का व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए है ,ऐसा करने वाले वह विश्व के दूसरे खिलाड़ी बने सहवाग से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में सचिन के 200 रनों की पारी की पारी खेली थी . सहवाग के दोहरे शतक की मदद से भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में बिना पांच विकेट के नुकसान पर 418 रन बना लिए हैं। सहवाग ने अपना पहला शतक 69 गेंदों पर 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से शतक बनाया और वह कुल 219 रनों के निजी स्कोर पार आउट हुए इस दौरान वीरू ने 149 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौके और 7 छक्के भी लगाए. गौतम गम्भीर ने 67 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 67 रन बनाए इसके अलावा सुरेश रैना ने भी 55 रनों की पारी खेली इस श्रृंखला में भारतीय सलामी जोड़ी ने पहली बार शतकीय साझेदारी निभाई है। इस मैच के लिए भारतीय टीम ने एक परिवर्तन किया है। उमेश यादव की जगह राहुल शर्मा को अंतिम-11 में जगह दी गई है। उमेश टेस्ट टीम के कुछ सदस्यों के साथ आस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं। वहीं वेस्टइंडीज ने भी अपनी टीम में एक परिवर्तन किया है। चोटिल बल्लेबाज डेरेन ब्रावो के स्थान पर कीरन पॉवेल को शामिल किया है। ब्रावो की जांघ की मांसपेशियों में चोट है।
पांच मैचों की इस श्रृंखला में भारतीय टीम को 2-1 की बढ़त प्राप्त है। भारतीय टीम ने कटक और विशाखापट्टनम में जीत हासिल की थी लेकिन अहमदाबाद में वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी करते हुए 16 रनों से जीत हासिल कर मेजबान के श्रृंखला जीतने के इंतजार को लम्बा कर दिया था।इस मैदान पर भारत का रिकार्ड शत-प्रतिशत रहा है। उसने अब तक यहां दो मुकाबले खेले हैं, जिनमें उसे बड़ी जीत मिली है। दोनों ही बार उसने इंग्लैंड को हराया है। पहली बार यहां 2006 में मैच हुआ था, जिसे भारत ने सात विकेट से जीता था। इसके बाद 2008 में भारत ने इंग्लैंड को 54 रनों से हराया था।





No comments

Powered by Blogger.