असम में ऑयल इंडिया के प्रतिष्ठान में विस्फोट

अलगाववादी संगठन की ओर से भेजे गए एक बयान में कहा गया, "हम विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हैं। यह विस्फोट महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमले करने के हमारे अभियान का हिस्सा है क्योंकि हम मानते हैं कि भारत सरकार हमारे प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रही है।"प्रत्यक्षदर्शियों और तेल अधिकारियों ने बताया कि आग को करीब पांच किलोमीटर की दूरी से देखा जा सकता है और प्रतिष्ठान से 100 मीटर दूर तक लपटें निकल रही हैं।ओआईएल के एक अधिकारी ने बताया, "15 से अधिक दमकल की गाड़ियां लपटों को बुझाने का प्रयास कर रही हैं।" इस हमले में अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।अधिकारी ने कहा, "आग बुझाए जाने के बाद ही हम नुकसान का आकलन कर सकते हैं। हम यह भी नहीं जानते कि आग किस वजह से लगी।"
Post a Comment