अब इमरान खान ने भी खरीदी फरारी कार
मुम्बई .बॉलीवुड के क्यूट फेस इमरान खान आजकल बेहद खुश हैं और इस खुशी का कारण है उनकी ड्रीम कार फरारी। उन्होंने अपने लिए लेटेस्ट फरारी बुक कराई है। हालांकि 3 करोड़ रुपये की इस कार को पाने के लिए इमरान को थोड़ा इंतजार करना होगा। इमरान को पहले से ही महंगी कारें अच्छी लगती हैं। 2008 में बॉलीवुड में डेब्यू पर उनके अंकल ने उन्हें बीएमडब्ल्यू गिफ्ट की थी . पिछले साल उन्होंने अपनी वाइफ को वॉक्सवेगन बीटेल गिफ्ट की थी। पता चला है कि इमरान का फरारी प्रेम लंदन की एक ट्रिप में जागा था। लंदन में एक फोटोशूट के दौरान उन्हें फरारी का विंटेज मॉडल बेहद पसंद आया था। वहीं खबर यह भी आ रही है कि इमरान ने निर्देशेक पुनीत मल्होत्र की फिल्म छोड़ दी है। पुनीत की फिल्म के साथ उनकी दूसरी फिल्मों की डेट्स भी क्लैश कर रही हैं। आई हेट लव स्टोरीज की सक्सेस के बाद पुनीत सोनम के अपोजिट इमरान को ही कास्ट करना चाहते थे लेकिन डेट्स की प्रॉब्लम के चलते यह इमरान यह फिल्म नहीं कर पा रहे हैं।
Post a Comment