Header Ads

सदाबहार अभिनेता देवानंद का लंदन में निधन

मुम्बई| सदाबहार अभिनेता देवानंद का हृदयाघात के कारण रविवार को लंदन में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।देवानंद के सहायक मोहन चूड़ीवाला ने बताया, "उनके पुत्र सुनील जब स्नानागार से बाहर निकले, तो उन्होंने देखा कि देव साहब कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। सुनील ने चिकित्सक को बुलाया, जिसने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उनका निधन रात दस बजे लंदन में हो गया। देवानंद अपने पीछे पत्नी (पूर्व अभिनेत्री कल्पना कार्तिक), एक पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ गए। देव आनंद के निधन की खबर फैलते ही पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई। फिल्मी हस्तियों ने शोक संवदेनाएं व्यक्त कीं और सिनेमा को दिए गए उनके योगदान को याद किया। अमिताभ बच्चन ने कहा कि एक युग का अंत हो गया, तो अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा कि इस महानायक को "लाखों लोग याद करेंगे और वह अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा अमर रहेंगे।"

देव आनंद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1946 में 'हम एक दिन' से की थी। हालांकि उन्हें पहला बड़ा मौका 1948 में 'जिद्दी' में मिला था। देव आनंद 'बाजी', 'गाइड', 'ज्यूल थीफ', 'जॉनी मेरा नाम', 'हरे रामा हरे कृष्णा', 'सीआईडी' और 'तेरे मेरे सपने' जैसी अपनी सुपर हिट फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं।अभिनेता और निर्देशक के रूप में उनकी अंतिम फिल्म 'चार्जशीट' थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी।

No comments

Powered by Blogger.