Header Ads

चीनी टीवी पर तिब्बती कार्टून श्रृंखला का प्रसारण

बीजिंग| चीनी टेलीविजन नेटवर्क्‍स पर जल्दी ही तिब्बती और मैंडेरिन भाषा में एक तिब्बती कार्टून श्रृंखला का प्रदर्शन होगा। इस श्रृंखला में एक कवक इल्ली व एक तिब्बती मैस्टिफ कुत्ते की कहानी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक उत्तरपश्चिमी किंघई प्रांत में अगले महीने से तिब्बती संस्कृति पर आधारित इस कार्टून श्रृंखला का प्रसारण शुरू हो जाएगा। पांच श्रृंखलाओं वाले इस कार्टून का नाम 'सीकिंग स्मार्ट एलव्स' है। जनवरी के अंत में स्प्रिंग महोत्सव के दौरान इसका प्रदर्शन होगा। किंघई के जातीय भाषाओं के कार्टून विकास केंद्र के निदेशक व कार्टून श्रृंखला के कार्यकारी निर्माता झांग जिंग्युआन कहते हैं कि चीनी बाजार में कार्टून श्रृंखला की डीवीडी भी उपलब्ध रहेंगी। श्रृंखला में चोंगचोंग व जिआजिआ की कहानी है, जिन्हें लोगों की मदद के लिए एक अच्छी आत्मा की तलाश होती है।चोंगचोंग एक कवक इल्ली है और जिआजिआ कुत्ता है।

No comments

Powered by Blogger.