नेपाली सेना में अधिकारी बने 70 पूर्व माओवादी विद्रोही
काठमांडो : नेपाल की सेना में 70 पूर्व माओवादी विद्रोहियों को अधिकारी के
तौर पर शामिल किया गया है। इनमें चार महिलाएं हैं। इन लोगों ने अधिकारी
बनने के लिए जरूरी नौ महीने का प्रशिक्षण पूरा किया है। भक्तपुर के
खरीपाटी स्थित नेपाली सैन्य अकादमी में आयोजित समारोह में आज इन 70 लोगों
को सेना के अधिकारी की पदवी दी गई। इस मौके पर चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ जनरल गौर
शमशेर राधा तथा दूसरे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर पासिंग हाउट
परेड भी हुई जिसके गवाह नेपाल की अंतरिम सरकार के प्रमुख खिल राज रेगमी
बने।
Post a Comment