कालिम्पोंग में आग दुर्घटना में जलकर 1 व्यक्ति में मौत
मुकेश शर्मा
कालिम्पोंग : 42 नम्बर समष्टि अन्तर्गत रैली में कल मध्य रात एक दूकान में आग लगने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हुआ है । प्राप्त जानकारी के तहत उक्त घटना में मृत होने वाले व्यक्ति के नाम कुलप्रसाद दंगाल(32) है जो एक ट्रक चालक थे। घटना कल मध्य रात लगभग 12:30 की है। कालिम्पोंग शहर से लगभग 10 किलोमिटर दूर रेली के उक्त दुकान लकड़ी का बना हुआ था। दुकान में रखी गई फ्रिज में आग लगते देख उक्त व्यक्ति जब आग बुझाने के लिए दुकान में घुसकर फ्रीज की तरफ बड़ा तो वो वही के वही चिपकर रह गया। अनुमान लगाया जा रहा हे की उस व्यक्ति को करंट लग गया ।
कालिम्पोंग : 42 नम्बर समष्टि अन्तर्गत रैली में कल मध्य रात एक दूकान में आग लगने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हुआ है । प्राप्त जानकारी के तहत उक्त घटना में मृत होने वाले व्यक्ति के नाम कुलप्रसाद दंगाल(32) है जो एक ट्रक चालक थे। घटना कल मध्य रात लगभग 12:30 की है। कालिम्पोंग शहर से लगभग 10 किलोमिटर दूर रेली के उक्त दुकान लकड़ी का बना हुआ था। दुकान में रखी गई फ्रिज में आग लगते देख उक्त व्यक्ति जब आग बुझाने के लिए दुकान में घुसकर फ्रीज की तरफ बड़ा तो वो वही के वही चिपकर रह गया। अनुमान लगाया जा रहा हे की उस व्यक्ति को करंट लग गया ।
जब एक दूसरे व्यक्ति वह पहुचकर कुल प्रसाद को पानी के बाल्टी देने के क्रम में कुल प्रसाद को करंट ने काफी दूर फैंक दिया। दंगाल में घटनास्थल में मृत होने की जानकारी मिला है । आग लगी में उस व्यक्ति के साथ दुकान भी पूर्ण रूप से जल गया है। घटना के खबर पाते ही अग्निशमन विभाग घटनास्थल में पहुच गया पर तब तक गाँव वालो ने आग पर काबू पा लिया था। परिवार पक्ष का कहना है ही उक्त आग लगी में करीब 2 लाख रूपये की क्षति हुआ है। उक्त आग दुर्घटना में निधन हुए कूलप्रसाद दंगाल के शव का आज यहाँ के महकमा अस्पताल में पोस्टमार्टम कर के परिवार पक्ष को सौप दिया गया है ।
Post a Comment