Header Ads

गोरखा मुक्केबाज़ आशा रोका विश्व बॉक्सिंग के सेमीफाइनल में पहुँची

भोपाल : भारत में रह रहे गोरखा समुदाय के लोगों के लिए बेहद सुखद समाचार है। भारतीय खेलों में गोरखा समाज का गौरव बढ़ाने वाली मप्र राज्य बॉक्सिंग अकादमी भोपाल की आशा रोका ने अल्बेना (बुल्गारिया) में चल रही आईबा महिला जूनियर विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। 14 वर्षीय आशा चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बॉक्सर हैं। गत चैंपियन आशा रोका ने 48 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया की ओसोरमा सारांटसेटसेग को हराया। रोका का सेमीफाइनल में कजाखिस्तान की एसाइल असकारोवा से मुकाबला होगा। इससे पहले जूनियर ग्रुप में सात और यूथ ग्रुप में चार मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं। महिला जूनियर विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की गार्गी ने 50 किग्रा में, लिखिता बाटीनि ने 52  किग्रा और सिवी ने 60 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। आशा रोका सर्बिया के रेंजानून में दूसरे नेशंस कप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।

सौजन्य - दैनिक भास्कर


Powered by Blogger.