Header Ads

महान ऑलराउंडर जैक कैलिस का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

डरबन : दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के रीढ़ माने जाने ऑलराउंडर क्रिकेटर जैक कैलिस ने भारत के साथ 26 दिसंबर से किंग्समीड मैदान पर होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज उनके अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट करियर का अंतिम श्रृंखला होगी। डरबन टेस्ट उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच होगा। कैलिस ने जारी बयान में कहा कि डरबन टेस्ट उनका अंतिम टेस्ट मैच होगा। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में सुमार जैक कैलिस ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर क्रिकेट प्रशंसको को चौका दिया है। 
 
ज्यादातर फैंस उनके संन्यास के बारे में सुन सन्न रह गए। क्योंकि हाल में उनके संन्यास की को चर्चा नहीं हो रही थी न ही किसी क्रिकेट एक्सपर्ट ने भी उनके संन्यास के बारे में कयास लगाया था। इस मौके पर जैक कैलिस ने कहा, 'संन्यास का फैसला लेना आसान नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि यही संन्यास का सबसे सही समय है. मैं इसे गुडबॉय की तरह नहीं देखता. मुझमें अब भी खेलने और साउथ अफ्रीका टीम के लिए कुछ करने की भूख है. यदि मैं फिट रहा और मेरा खेल अच्छा रहा तो टीम के लिए 2015 का विश्वकप खेलूंगा.'कैलिस के मुताबिक वह वनडे और ट्वेंटी-20 क्रिकेट में सक्रिय रहेंगे। 
 
कैलिस ने कहा कि वह 2015 वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा रखते हैं। कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 165 टेस्ट मैचों में 13174 रन बनाए हैं। उनके नाम 44 शतक और 97 अर्धशतक हैं। कैलिस ने 32.53 के औसत से 292 विकेट भी लिए हैं। वह टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद यह माना जा रहा था कि जैक कैलिस ही अब उनके समकक्ष खिलाड़ी हैजो उनके टेस्ट रिकॉर्ड को तोड़कर सकता है। 
 
 जैक कैलिस का टेस्ट रिकॉर्ड कुछ इस तरह है :-
बैटिंग-
मैच खेले - 165
रन बनाए - 13174
औसत  - 55.12
शतक - 44
अर्धशतक - 58
सर्वश्रेष्ठ स्कोर - 224
कैच लपके - 199

गेंदबाज़ी -
मैच - 165
गेंदें फेंकी - 20166
रन दिए - 9499
विकेट लिए - 292
सर्वश्रेष्ठ - 6/54
इकॉनमी रेट - 2.82
5 विकेट - 5 बार 

Powered by Blogger.