हर साल भारतीय छात्रवृत्तियों से 1900 नेपाली छात्र हो रहे हैं लाभान्वित
काठमांडो। चिकित्सा, विज्ञान, कृषि, औषधि विज्ञान, कला और कम्प्यूटर विज्ञान समेत विभिन्न विषयों के 1900 से अधिक नेपाली छात्र भारतीय छात्रवृत्तियों से सालाना आधार पर लाभान्वित हो रहे हैं। भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की 125वीं जयंती और भारतीय तकनीकी सहयोग (आईटीईसी) दिवस को संयुक्त रूप से मनाने के लिए कल यहां आयोजित एक कार्यक्रम में यह घोषणा की गई।
नेपाल के उप राष्ट्रपति परमानंद झा और नेपाल में भारत के राजदूत रणजीत राय के अलावा वरिष्ठ नौकरशाहों, राजनयिकों, भारतीय शिक्षा संस्थानों के पूर्व छात्रों, मीडियाकर्मियों और जाने माने नेपाली एवं भारतीय नागरिकों ने इस समारोह में भाग लिया। भारतीय दूतावास और भारतीय संस्कृति केंद्र की संयुक्त पहल के तौर पर शुरू किए गए आईटीईसी कार्यक्रम के तहत वर्ष 2000 से अब तक 800 से अधिक नेपाली छात्रों को लाभ हुआ है। भारतीय दूतावास की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उसके जरिए मुहैया कराए जा रहे लघु अवधि के प्रशिक्षण और छात्रवृत्तियों से 2006-06 से 15,500 से अधिक नेपाली नागरिक लाभान्वित हुए हैं।


Post a Comment