नांदेड़ एक्सप्रेस में आग लगने से 24 लोगों की मौत, 8 की हालत गंभीर
अनंतपुर। बेंगलुरु से नांदेड़ जा रही नांदेड़ एक्सप्रेस में रात साढ़े तीन बजे आग लग गई। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में हुए इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई। हादसे में करीब 9 लोग बूरी तरह से झुलस गए है। घायल यात्रियों को पुट्टापर्थी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। ट्रेन शुक्रवार रात को करीब 11 बजे बेंगलुरु से चली थी। रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक़ सुबह साढ़े तीन बजे बेंगलुरु से नांदेड़ जा रही गाड़ी संख्या 16594 के सेकेंड एसी कोच में आग लगने के बारे में अधिकारियों को पहली जानकारी मिली।
बताया जा रहा है कि आग इंजन से चार कोच पीछे बी-1 कोच में लगी और बहुत तेज़ी से फ़ैली। गाडी में आग लगने के समय 64 लोग मौजूद थे। जैसे ही कई लोगों की आग लगने के बारे में पता चला तो वे चलती गाडी में से कूद गए। अधिकारियों का कहना है कि कोहरा और सर्दी ज्यादा होने के कारण राहत औऱ बचाव कार्यों में मुश्किल आ रही है। हालांकि, अभी आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चला है। साथ ही आशंका जताई जा रही है कि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।


Post a Comment