Header Ads

2013 में नगा मुद्दे के स्थायी समाधान के लिए हुए प्रयास

कोहिमा , एजेंसी। नगाओं के बीच शांति और सामंजस्य स्थापित करने के लिए दशकों पुराने राजनैतिक विवादों के स्थायी समाधान की दिशा में नगालैंड सरकार और नागरिक समाज समूहों ने वर्ष 2013 में प्रयास जारी रखे।इस साल की शुरआत 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनावों के साथ हुई और सत्ताधारी नगा पीपुल्स फ्रन्ट के नेतृत्व वालेडेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ़ नगालैंड भारी जीत हासिल करते हुए लगातार तीसरी बार सत्ता में आई। हालांकि केंद्र द्वारा राज्य के योजना आवंटन में कटौती किए जाने के बाद निफू रियो सरकार को आर्थिक संकट का सामना करना पडा। केंद्र ने यह कहते हुए कटौती की थी कि केंद्र द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं का क्रियान्वयन पूर्वोत्तर क्षेत्र विभाग के मंत्रालय द्वारा नहीं किया जाएगा। रियो ने कहा कि वेतनप्राप्त अर्थव्यवस्था होने के नाते नगालैंड विकास परियोजनाओं पर समझौता कर लेगा लेकिन सरकारी कर्मचारियों को वेतन देना बंद नहीं करेगा। 

सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कुल बजट आवंटन का लगभग 60 प्रतिशत लग जाता है। शांति और सामंजस्य के लिए प्रयास जारी रखते हुए एफएनआर समेत अन्य नागरिक समाज समूहों व गिरिजाघरों ने नगाओं के विभिन्न भूमिगत धडों को करीब लाने के लिए प्रयास किए। राज्य सरकार और राजनैतिक दलों ने भी इस कदम का समर्थन किया। हालांकि विभिन्न समूहों के बीच मतभेद और वाकयुद्ध जारी रहे। वे एक दूसरे पर राज्य की शांति व एकता के लिए गंभीर न होने का आरोप लगाते रहे। इसके अलावा एनएससीएन धडों के बीच गुटीय झडपों में भी वृद्धि देखने को मिली। भूमिगत समूहों और कुछ सरकारी विभागों द्वारा लगातार लगाए जा रहे करों से तंग आकर दीमापुर नगा परिषद द्वारा एक्शन कमेटी अगेंस्ट अनबेटिड टैक्सेशन के बैनर तले एक जनआंदोलन शुरू किया गया। 

इस आंदोलन को जनता और विभिन्न नगा नागरिक समाज समूहों द्वारा भारी समर्थन मिला और अवैध कराधान को रोकने की लडाई जारी है। एसीएयूटी के नेताओं ने कई भूमिगत नेताओं से वार्ताएं की और सरकार को कई अभिवेदन देते हुए कराधान प्रारूप में सुधार की मांग की। इसके अलावा फरवरी चुनावों में महज 8 सीटें जीतकर आने वाली कांग्रेस ने सरकार में व्याप्त व्यापक भ्रष्टाचार, पक्षपात और अनियमितताओं के खिलाफ बंद और विरोध प्रदर्शन आयोजित किए। साल की शुरआत में राज्य में 368 इलेक्ट्रिक गिटारवादक जुटे और उन्होंने नॉकिंग ऑन हेवन्स डोर का संगीत बजाया। इस साल 17 बडे नगा कबीले होर्नबिल उत्सव के तहत किसामा नगा हेरीटेज विलेज में 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक के लिए जुटे। नगालैंड को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की 50वीं वर्षगांठ होर्नबिल उत्सव के साथ मनाया गया और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसका उद्घाटन 1 दिसंबर को किया।

Powered by Blogger.