चीनी युवक के चेहरे ने जिंदगी को नर्क बना दिया, मिली नई ज़िंदगी
चीन में एक युवक के चेहरे पर बढ़े ट्यूमर ने उसकी जिंदगी को नर्क बना दिया था, लेकिन डॉक्टरों ने इसका ऑपरेशन कर उसे एक नई जिंदगी दी है। हुनान प्रांत के 37 वर्षीय हुआंग चुनकाई के चेहरे पर 1.5 किलोग्राम का ट्यूमर था। इससे उसकी जिंदगी नर्क जैसी हो गई थी।
25 दिसंबर को गुआंगडांग प्रांत के गुआंगझू स्थित एक अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक हुआंग के चेहरे से 1.5 किलो ग्राम (3.3 पाउंड) के ट्यूमर निकाल दिया। यह ट्यूमर बाएं गाल पर पर बढ़कर पूरे चेहरे का स्वरूप बिगाड़ दिया था। ऑपरेशन के बाद हुआंग स्वस्थ है। इस ऑपरेशन के बाद उसके दो-तीन ऑपरेशन और किए जाएंगे।
स्थानीय मीडिया के अनुसार हुआंग न्यूरोफिब्रोमैटोसिस नाम की जेनेटिक डिसऑर्डर से पीडि़त था। यह बीमारी प्राइमरी रूप से नर्वस सिस्टम(स्नायु संस्थान) को प्रभावित करता है। इससे व्यक्ति के शरीर का विकास रुक जाता है और नर्व ट्श्यिू की वृद्धि भी रुक जाती है।






Post a Comment