Header Ads

7 साल की अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म करने पर 2 साल की सजा

दार्जिलिंग : एक स्थानीय अदालत ने 7 साल की एक अबोध लडकी का बलात्कार करने के मामले में 60 साल के एक व्यक्ति को दो साल की कैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश स्वादेश रंजन राय ने कल मगर गांव के तिलक मगर को यह सजा सुनाई। मगर को अबोध बालिका के पिता की शिकायत पर कुछ माह पहले 20 अगस्त 2012 को गिरफ्तार किया गया था। उसने शिकायत की थी कि वह और उसकी पत्नी काम पर गए थे। तभी मगर ने उनकी बेटी को फुसलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
Powered by Blogger.