Header Ads

एक्टर फारुख शेख का दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन, गम में डूबा बॉलीवुड

मुंबई . गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता रहे फारुख शेख का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 65 वर्षीय इस अभिनेता में दुबई के अस्‍पताल में शनिवार सुबह करीब 8 बजे अंतिम सांस ली। हाल ही में वे 'ये जवानी है दीवानी' और 'शंघाई' फिल्‍म में नजर आए थे। इस समय वे आने वाली फिल्‍म 'क्‍लब 60' में काम कर रहे थे। 25 मार्च 1948 को जन्‍मे फारुख शेख ने 1973 में 'गरम हवा' से अभिनय की शुरुआत की थी। यह फिल्‍म काफी हिट हुई थी। इसके बाद उन्‍होंने 1977 में आई 'शतरंज के खिलाड़ी', 1979 में 'नूरी', 1981 में 'चश्‍मे बद्दूर', 1983 में 'किसी से न कहना' में शानदार अभिनय किया था। 

फारुख शेख ने अभिनेत्री दीप्ति नवल के साथ काफी फिल्‍मों में काम किया था। 90 के दशक में उन्‍होंने फिल्‍मों में काम करना कम कर दिया था और टीवी की ओर रुख कर लिया। इस दौरान उन्‍होंने सोनी चैनल पर 'चमत्‍कार' और स्‍टार प्‍लस चैनल पर 'जी मंत्रीजी' जैसे धारावाहिकों में काम किया था। हालांकि वे इससे पहले 1985 से 1986 के दौरान 'श्रीकांत' नामक टीवी धारावाहिक में काम कर चुके थे। इसके अतिरिक्‍त उन्‍होंने 'जीना इसी का नाम है' नामक धारावाहिक को भी होस्‍ट किया। इसमें उन्‍होंने विभिन्‍न क्षेत्र से जुड़ी कई नामी हस्तियों का इंटरव्‍यू लिया था।
Powered by Blogger.