देहरादून ज़िले के लाखामंडल में जीप खाई में गिरी, 11 की मौत
देहरादून। राजधानी जिले में एक जीप खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केवल खुराना ने कहा कि जिले में नादा और लाखामंडल के बीच एक वाहन के 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए । उन्हें नौगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के दौरान दो लोग वाहन से कूद गए थे । गेदिया पुल के पास नदी में गिरे इन दोनों लोगों को बचा लिया गया है। खुराना ने कहा, दुर्घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चला है हालांकि पहली नजर में लगता है कि एक अंधी मोड पर वाहन घुमाते वक्त यह हादसा हुआ। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और राज्यपाल अजीज कुरैशी ने दुर्घटना में हुई मौत पर शोक जताया है ।


Post a Comment