Header Ads

नेपाल के क्रिकेट कप्तान पारस खड़का का इंटरव्यू , पढ़े उनकी लव स्टोरी

टी-20 वर्ल्ड कप में वैसे तो सभी भारतीय खेल प्रशंसकों की निगाहें धोनी ब्रिगेड पर हैं, लेकिन एक टीम जो सभी का दिल जीत रही है, वह है नेपाल। नेपाली क्रिकेट टीम ने हांगकांग के खिलाफ 80 रन की जीत दर्ज कर सभी को प्रभावित किया और मजबूत अफ़ग़ानिस्तान को 9 रनो से हराकर सनसनी मचा दी।  नेपाली टीम के खिलाड़ियों को लेकर सभी के मन में काफी उत्सुकता है। कैसे इन खिलाड़ियों ने बिना सुविधाओं के अपने क्रिकेट स्किल्स वर्ल्ड क्लास बना लिए, इस बात को सभी जानना चाहते हैं। कुछ समय पहले नेपाल के कप्तान पारस खड़का ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने इस जुनून के बारे में बताया था। इंटरव्यू था तो वेलेन्टाइन्स डे स्पेशल, लेकिन पारस ने उसे क्रिकेट के रंग में रंग दिया था।

पढ़िए, नेपाल के क्रिकेट कप्तान पारस का यह खास इंटरव्यू...

आपका पहला प्यार कौन था? आपको पहला प्यार कब और कहां हुआ?
- जी, मेरा पहला प्यार मेरी जिंदगी है। क्रिकेट ही मेरा पहला प्यार है। आज मैं जो कुछ भी हूं, वह क्रिकेट के कारण ही हूं। मैं इस खेल से बेइंतहा प्यार करता हूं।

आपने जिंदगी के पहले KISS का अनुभव किसके साथ किया था? वह पल कब आया?
-जहां तक मुझे याद है, जब मैं पैदा हुआ तो मेरे माता-पिता ने मेरा माथा चूमा था। वही मेरा पहला किस था।

आपकी पहली रोमांटिक डेट किसके साथ, कहां और कब हुई?
- मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, लेकिन मुझे लगता है कि वह यह इंटरव्यू जरूर पढ़ेगी। मेरी पहली डेट थामेल के जात्रा में हुई।

आपका पहला वेलेन्टाइन्स डे गिफ्ट क्या था?
 - मैं वेलेन्टाइन्स डे नहीं मनाता। मैं जिंदगी का पर्व मनाता हूं।

आपका पहली बार दिल कब टूटा?
 - 2004 में एक क्रिकेट के मैदान पर। मलेशिया में हुए मैच में हमें कतर की टीम ने हरा दिया था। वह एकमात्र मौका था जब मैं मैदान पर रोया था।


खड़का ने पिछले साल फरवरी में अपनी बचपन की दोस्त प्राप्ति राज्य लक्ष्मी राणा से सगाई रचाई थी। 



Powered by Blogger.