अरूणाचल प्रदेश में आठ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए
इटानगर: अरूणाचल प्रदेश में नौ अप्रैल को होने वाले विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों की खातिर नामांकन के लिए दो दिन ही शेष होने के बीच कल तक कुल आठ उम्मीदवारों ने अपने नाम दाखिल किए। चुनाव कार्यालय सूत्रों ने आज यहां बताया कि तीन उम्मीदवारों ने कल विधानसभा के लिए अपने नामांकन दाखिल किए। इनमें दो कांग्रेस के हैं जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
कल नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में कांग्रेस के आर टी खूंजुनू (मडिला) और सीसी सिंगफो (बोरदुमसा..दियूं) शामिल हैं। पूर्व मंत्री नीलम तरम ने याचुली सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया।
सूत्रों ने बताया कि अभी तक लोकसभा चुनाव के लिए कोई नामांकन नहीं दाखिल किया गया है। नाम दाखिल करने की आखिरी तारीख 22 मार्च है जबकि 24 मार्च को नामों की जांच की जाएगी और 26 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
Post a Comment