Header Ads

देवेंद्रो सिंह और पूनम सांगवान को सेना का विशिष्ठ सेवा मेडल

कोलकाता। ओलम्पिक में हिस्सा ले चुके मुक्केबाज नायब सुबेदार देवेंद्रो सिंह और माउंट एवरेस्ट पर चढ़ चुकीं मेजर पूनम सांगवान को उनकी सेवाओं के लिए ईस्टर्न आर्मी हेडक्वार्टर में विशिष्ठ सेवा मेडल (वीएसएम) से सम्मानित किया गया। देवेंद्रो (23) यह सम्मान हासिल करने वाले सेना के आठ जवानों में सबसे युवा और पहले जूनियर कमिशंड अधिकारी (जेसीओ) हैं। देवेंद्रो कुछ समय पहले ही जेसीओ बनाया गया था। अब वह वीएसएम पाने वाले गिन चुने जेसीओ में से एक हैं। मेजर पूनम सेना की उन पांच महिला अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्होंने सिर्फ और सिर्फ महिलाओं की टीम के साथ नेपाल के रास्ते एवरेस्ट फतह किया था। इस टीम ने सबसे कठिन रास्ते से मई 2012 में दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी का नापा था। ईस्टर्न कमांड के जीओसी-इन-सी, लेफ्टिनेंट जनरल एमएमएस राय से वीएसएम हासिल किया।

Powered by Blogger.