Header Ads

चेन्नईः रेलवे स्टेशन पर धमाके, जांच सीबी-सीआईडी को सौंपी

चेन्नई : तमिलनाडु में राजकीय रेल पुलिस ने चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर खडी गुवाहाटी बेंगलूर एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार सुबह हुए दोहरे बम धमाके के संबंध में मामला दर्ज करके इसकी जांच का जिम्मा राज्य पुलिस की अपराध जांच शाखा (सीबी सीआईडी) को सौंप दिया। विस्फोट में एक युवती की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। रेलवे की पुलिस महानिरीक्षक सीमा अग्रवाल ने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि विस्फोटों की जांच की जिम्मेदारी सीबी सीआईडी को सौंप दी गई है। इस बीच घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है। विस्फोट में घायल हुए सभी 14 लोगों को राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि घायलों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है और उन सभी की हालत स्थिर है। उन्होंने बताया है कुछ लोगों के पैर के निचले हिस्से की हड्डियां टूटी हुई थी जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी मरीज का आपरेशन भी करना पड़ा। उन्होंने सभी घायलों की हालत जल्द ही सामान्य हो जाने की उम्मीद जताई।

रेलवे ने विस्फोट में मारी गई महिला और घायलों के नामों की सूची जारी की है। मृतका का नाम स्वाति (24) था और वह आंध्र प्रदेश के गुंटूर की निवासी थी। सुमंतो देवनाथ (37) और एक अज्ञात व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों की पहचान उमा (35), शैफुल हक (27), अनजानेदु (29), विमल कुमार दास (43), शगुन कुमार राय (23), अल्ताफ खान (17), जितेंद्र मोहंतो डेका (58), सरी (21), मुरली (27), बिजोय कुमार (14), सदाचंद देबनाथ (64) और सुरेंद्र वर्मा (31) के रूप में की गई है।  गौरतलब है कि ट्रेन के चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ पर खड़े होने के दस मिनट बाद ही ट्रेन की स्लीपर श्रेणी की एस 4 बोगी की 70 नंबर की सीट के नीचे और एस 5 बोगी की 30 नंबर की सीट के नीचे दो बम धमाके हुए। दोनों धमाके कम तीव्रता के थे। धमाके के समय कुछ यात्री स्टेशन पर उतर रहे थे।

चेन्नई स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के आने का समय साढे़ पांच बजे निर्धारित था लेकिन ट्रेन अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे की देरी से सात बजकर पांच मिनट पर स्टेशन पहुंची और इसके दस मिनट बाद ही सात बजकर 15 मिनट पर इसमें दोहरे बम धमाके हुए। ट्रेन को सात बजकर 50 मिनट पर चेन्नई स्टेशन से गुवाहाटी के लिए रवाना होना था। ट्रेन में जिस समय यह धमाका हुआ। उसे देखते हुए यह माना जा रहा है कि चेन्नई स्टेशन पर धमाका करने की योजना नहीं थी लेकिन ट्रेन के निर्धारित समय से देर से चलने के कारण यह घटना इसी स्टेशन पर घट गई। सूत्रों के मताबिक पुलिस और रेलवे पुलिस को संदेह है कि यह धमाका ट्रेन के नेल्लोर और गुंटूर के बीच गुजरने के दौरान होता, जहां आज भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं।
Powered by Blogger.