Header Ads

रक्षा मंत्रालय ने अगले आर्मी चीफ के लिए सुहाग के नाम की सिफारिश की

नई दिल्ली। चुनाव आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद रक्षा मंत्रालय ने अगले आर्मी चीफ के लिए लेफ्टीनेंट जनरल दलबीर सुहाग के नाम की सिफारिश की है। सिफारिश कैबिनेट की नियुक्ति समिति को भेज दी गई है। आर्मी चीफ की नियुक्ति को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल उठाए हैं। पार्टी का कहना था कि नियुक्ति का मामला अगली सरकार पर छोड़ देना चाहिए। इस मामले को लेकर बीजेपी चुनाव आयोग पहुंची थी। लेकिन आयोग ने सरकार को आर्मी चीफ नियुक्ति पर हरी झंडी दे दी। वैसे सरकार ने पहले ही साफ कर दिया था कि कानूनन उसके पास सैन्य नियुक्तियों पर फैसले लेने का अधिकार है। उसके अनुसार, आचार संहिता रक्षा संबंधी मामलों पर लागू नहीं होती।इसमें सैन्य बलों की भर्ती, पदोन्नति या सेवा संबंधी दूसरे मामले शामिल हैं। दरअसल, मौजूदा सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह का कार्यकाल जुलाई, 2014 में खत्म हो रहा है। सामान्य प्रक्रिया के मुताबिक सेना प्रमुख का कार्यकाल पूरा होने से करीब दो-तीन महीने पहले नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति का एलान हो जाता है। बीजेपी चाहती थी कि जाने वाली सरकार को अगले सेनाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं करनी चाहिए। उसे ये फैसला अगली सरकार पर छोड़ देना चाहिए। बीजेपी नई सरकार आने के बाद नियुक्ति के पक्ष में थी।

Powered by Blogger.