Header Ads

अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर हमला, सभी सुरक्षित

काबुल। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में भारी हथियारों से लैस बंदूकधारियों ने शुक्रवार को भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया और इस दौरान जवाबी कार्रवाई में तीन हमलावार मारे गए। शीर्ष भारतीय अधिकारियों ने कहा कि इन हमलावरों के पास रॉकेट संचालित ग्रेनेड भी थे। राजनयिक स्टाफ सुरक्षित हैं। अफगानिस्तान में भारत के राजदूत अमर सिन्हा ने बताया कि आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) ने दूतावास पर हमला करने वाले चार हमलावरों में से एक बंदूकधारी और अफगान पुलिस ने दो बंदूकधारियों को मार गिराया। दूतावास में दो इमारतें हैं। सिन्हा ने बताया कि बंदूकधारियों ने उस इमारत पर हमला किया जहां महावाणिज्य दूत का आवास है। मिशन में स्थानीय अफगान नागरिकों के अलावा नौ भारतीय थे। उन्होंने बताया कि एक हमलावर दूतावास के परिसर में प्रवेश करने के लिए दीवार पर चढ़ते समय मारा गया। इस बीच नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान के हेरात में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ। आईटीबीपी के बहादुर जवानों और अफगान सैनिकों ने हमलावरों को जवाब दिया। सभी लोग सुरक्षित हैं। प्रवक्ता ने कहा कि अभियान जारी है।
Powered by Blogger.